Got any questions? I will be happy to assist. Please contact me at iclei(at)iclei.org
सफलता के दो दशक और उदयपुर
इकली साउथ एशिया ने अपनी 20 वीं वर्षगांठ पर टिकाऊ और समावेशी शहरी विकास में उदयपुर के योगदान को रेखांकित किया। इकली के सहयोग से उदयपुर ने नेट-जीरो क्लाइमेट रेसिलिएंट प्लान, विकेंद्रीकृत बायोमेथिनेशन प्लांट, ग्रीन मोबिलिटी ज़ोन, वायु गुणवत्ता निगरानी और अर्बन 95 कार्यक्रम जैसे पहल किए। शहर में जीरो वेस्ट रणनीति, मियावाकी वन, किड्स फेस्टिवल और बच्चों के अनुकूल पार्क विकसित हुए। जलवायु परिवर्तन के बच्चों पर प्रभाव का अध्ययन भी शुरू किया गया। इन पहलों ने उदयपुर को एक जलवायु-लचीला, समावेशी और नवाचार आधारित शहर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।