Got any questions? I will be happy to assist. Please contact me at iclei(at)iclei.org
उदयपुर को चाहिए अपना हीट एक्शन प्लान !
भारत में इस साल भीषण गर्मी पड़ेगी, खासकर उत्तर-पश्चिमी राज्यों में लू के दिनों की संख्या दोगुनी हो सकती है। राजस्थान में मार्च 2025 में ही तापमान 40°C पार कर चुका है, जो सामान्य से 5°C अधिक है। उदयपुर, कोटा जैसे शहरों में तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे जल संकट और बिजली कटौती की समस्या गहरा रही है। स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ा है, खासकर बच्चों, मजदूरों और बुजुर्गों पर। जलाशयों का जलस्तर गिर रहा है और जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में शहरी क्षेत्रों को हीट एक्शन प्लान लागू करने की जरूरत है।